Infinix Note 11 और Infinix Note 11s स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जाने कीमत

17136

Infinix ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Note 11 और Infinix Note 11s को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आये हैं। इन नए स्मार्टफोन का डिजाइन भी इस बार काफी बेहतर नज़र आ रहा है। पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि Infinix ने अपने स्मार्टफोन में काफी अच्छा काम किया है। कंपनी के मुताबिक नए स्मार्टफोन अपने प्राइस सेगमेंट के बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन साबित हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

Infinix Note 11 की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 23 दिसंबर से शुरू होगी। जबकि Infinix Note 11s स्मार्टफोन के 6GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB  स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab A8 की जानकारी आई सामने, जानें डिटेल्स

डिस्प्ले

Infinix Note 11 में 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है इसका पीक ब्राइटनेस 750 nits है। वही Infinix Note 11s स्मार्टफोन 6.95 इंच पंचहोल फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। खास बात यह है कि इसमें अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेस्ड रेट 120Hz सपोर्ट दिया गया है। यह TUV Rheinland सर्टिफाइड लो-ब्लू लाइट इमिशन सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए Infinix NOTE 11 और NOTE 11s स्मार्टफोन में f/1.6 large अपर्चर के साथ 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्स्ल डेप्थ सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 16 MP AI कैमरा दिया गया है जोकि f/2.0 अपर्चर के साथ है। यह भी पढ़ें: ये हैं पॉकेट-फ्रेंडली 55 inch Smart TV, कीमत 32 हजार रुपये से शुरू

प्रोसेसर और पावर

NOTE 11 में Helio G88 प्रोसेसर लगा है जबकि NOTE 11s में Helio G96 प्रोसेसर दिया है, यह एक लेटेस्ट प्रोसेसर है जोकि परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर साबित हो सकता है। पावर के लिए इनमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन में पावरफुल ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ DTS सराउंड साउंड सपोर्ट दिया गया है।

Web Stories