80 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, देखें इसका फुल स्पेसिफिकेशन

18372

प्रमुख चीनी कंपनी OnePlus अपने लेटेस्ट मॉडल 10 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। खबर के अनुसार कंपनी इसे जनवरी के पहले सप्ताह में ही पेश कर सकती है। अब तक डिवाइस को लेकर कई लीक्स का चुके हैं और कई बेंचमार्क साइट पर आ चुका है जिसमें गीकबेंच प्रमुख है। वहीं अब OnePlus 10 Pro मॉडल को चीनी बैटरी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर देखा गया है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इस फोन को वहां 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। मायस्मार्ट प्राइस ने सबसे पहले इस फोन के बारे में जानकारी दी है। हालांकि वहां पर बाकी ​स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो फिलहाल नहीं है लेकिन यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी फास्ट चार्जर के साथ इसे पेश करने वाली है।

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दें तो फोन में 6.7 इंच कर्व्ड QHD + AMOLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर का उपयोग कर सकती है और इसमें आपको पंच-होल कटआउट देखने को मिल सकता है। इसे भी पढ़ें : Airtel Black 998 रु कॉम्बो प्लान और एयरटेल 999 रु प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में कौन है ज्यादा बेहतर, जानें यहां

जैसा कि देखा गया है कि वनप्लस का फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप प्रोसेसर पर लॉन्च होता है। इस बार भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट पर पेश किया जा सकता हैै। इकसे साथ ही कंपनी इसे Android 12 आधारित ऑक्सीजन ओएस के पर लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें : 50 MP ट्रिपल कैमरा के साथ Vivo Y21T 3 जनवरी को होगा लांच, रेंडर हुए लीक

oneplus 10 pro launch

हाल में वनप्लस 10 प्रो के कैमरे के लेकर भी खुलासा किया गया था जिसके अनुसार इस फोन में 48MP का हैसलब्लैड-ब्रांडेड का मुख्य सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। माना जा रहा है कि इस बार फोन में 3X तक की ऑप्टिकल ज़ूम क्षमत हो सकता है। इसके अलावा 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी आने की उम्मीद है और जैसा कि हमने देखा 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग हो सकता है। ऐसे में आशा यही है कि 25 मिनट में यह फोन पूरी तरह से चार्ज होने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस बार वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी आपको मिल सकती है। इसे भी पढ़ें : Realme XT फ़ोन ने पकड़ी आग, मामले की जांच में लगी कंपनी

गौरतलब है कि वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने पहले पुष्टि की थी कि वनप्लस 10 प्रो जनवरी में आएगा, वहीं इसकी रिलीज की तारीख अगले सप्ताह घोषित की जाएगी। हालांकि चीन में फ्लैगशिप फोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

Web Stories